Thursday 18 June 2015

Your personal information may leak, Be careful !!!


स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की बड़ी कंपनी सैमसंग का मोबाइल यूज करने वालों को एक बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के ऐंड्रॉयड कीबोर्ड ऐप में एक बग आ गया है। इसके कारण 60 करोड़ सैमसंग मोबाइल हैकर्स के कंट्रोल में आ सकते हैं।
मोबाइल सिक्यॉरिटी कंपनी NowSecure के अनुसार ये बग बहुत खतरनाक है, क्योंकि इसके बारे में यूजर्स कुछ कर नहीं सकते हैं। ये ऐप पहले से ही इंस्टॉल्ड है और इसे अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता है।
यहां बता दें कि एक सॉफ्टवेयर बग कोई एरर, गलती, फेलियर या फॉल्ट हो सकता है जिसके कारण कोई भी सॉफ्टवेयर सही काम नहीं कर पाता। अगर किसी सॉफ्टवेयर में बग है तो वो उस तरह से काम नहीं करेगा जैसा उसे करना चाहिए। इस बग से गैलेक्सी S6, S5, S4 और S4 मिनी और सभी हाई-एंड डिवाइसेस इफेक्टेड हैं। सैमसंग के अनुसार अगले कुछ दिनों में ये प्रॉब्लम फिक्स कर दी जाएगी। कंपनी द्वारा दिए गए स्टेटमेंट के अनुसार सैमसंग स्विफ्टकी कंपनी के साथ भी काम कर रही है जिससे इस समस्या को जल्द से जल्द सही किया जा सके।
NowSecure ने बताया है कि इससे बचने के लिए

"इन्सिक्योर वाई-फाई नेटवर्क से दूर रहना"

चाहिए। इसके अलावा, अपने डिवाइस में स्विफ्ट की ऐप का इस्तेमाल ना करें।